E-Scooter: टीवीएस ने लॉन्च की iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई रेंज, जानें कीमत और फीचर

टीवीएस ने लॉन्च की iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई रेंज, जानें कीमत और फीचर
X
E-Scooter: 'टीवीएस आईक्यूब के 3.5, S और ST वैरिएंट्स में अब अंडर-सीट और हैंडलबार एरिया के लिए बेज पैनलिंग के साथ डुअल-टोन सीट का नया विकल्प मिलेगा। स्टाइलिंग पहले से ज्यादा प्रीमियम हुई।

E-Scooter: टीवीएस मोटर कंपनी ने अपने आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की 2025 रेंज लॉन्च कर दी है, जिसकी कीमत ₹99,741 से शुरू होकर ₹1.60 लाख (एक्स-शोरूम, मुंबई) तक जाती है। इस बार सबसे बड़ा बदलाव बैटरी पैक की क्षमता में हुआ है, जिससे स्कूटर की रेंज में भी सुधार देखने को मिला है। साथ ही, टॉप वैरिएंट आईक्यूब ST की कीमत में करीब ₹25,000 की कमी की गई है। डिजाइन में भी कुछ छोटे-मोटे बदलाव किए गए हैं।

वैरिएंट और कीमतें (एक्स-शोरूम, मुंबई)

वैरिएंट कीमत

आईक्यूब 2.2 kWh ₹99,741

आईक्यूब 3.5 kWh ₹1.24 लाख

आईक्यूब S 3.5 kWh ₹1.35 लाख

आईक्यूब ST 3.5 kWh ₹1.46 लाख

आईक्यूब ST 5.3 kWh ₹1.60 लाख

(उपरोक्त कीमतें पीएम ई-ड्राइव योजना के तहत दी गई सब्सिडी के साथ हैं)

बैटरी और रेंज

पहले वाले आईक्यूब, आईक्यूब S और एंट्री-लेवल ST में 3.4 kWh बैटरी थी, जो अब 3.5 kWh हो गई है। इसकी IDC रेंज 145 किमी तक है।टॉप मॉडल आईक्यूब ST में अब 5.3 kWh बैटरी पैक मिलता है (पहले 5.1 kWh था), जिसकी रेंज 212 किमी IDC तक है। बेस मॉडल में कोई बदलाव नहीं है, वह अभी भी 2.2 kWh बैटरी पैक के साथ आता है। सभी वैरिएंट में 4.4 kW की पीक पावर देने वाली हब मोटर दी गई है।

डिजाइन और फीचर्स

आईक्यूब के 3.5, S और ST वैरिएंट्स में अब अंडर-सीट और हैंडलबार एरिया के लिए बेज पैनलिंग के साथ डुअल-टोन सीट का नया विकल्प मिलेगा, जिससे इनकी स्टाइलिंग पहले से ज्यादा प्रीमियम दिखेगी। फीचर्स की बात करें तो, इनमें ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। टॉप-एंड ST वैरिएंट में 7-इंच टचस्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। वहीं, आईक्यूब S वैरिएंट में 7-इंच का नॉन-टच डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, बेस मॉडल्स को 5-इंच के नॉन-टच डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story