2025 TVS iQube: कंपनी अपडेटेड S और ST किए लॉन्च, कम कीमत में बड़ा बैटरी बैक और 212Km की रेंज

कंपनी अपडेटेड S और ST किए लॉन्च, कम कीमत में बड़ा बैटरी बैक और 212Km की रेंज
X
टीवीएस ने देश के नंबर-1 इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब का 2025 मॉडल लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने 2025 आईक्यूब S और आईक्यूब ST लॉन्च किया गया है।

2025 TVS iQube S and iQube ST Launched: टीवीएस ने अपना पॉपुलर और देश का नंबर-1 इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब (iQube) का 2025 मॉडल लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने 2025 आईक्यूब S और आईक्यूब ST लॉन्च किया गया है। आईक्यूब S के में थोड़ा बड़ा बैटरी पैक मिलता है, जो 3.3kWh से बढ़कर 3.5kWh हो गया है। जिसके चलते इसकी IDC रेंज 145km हो गई है। दूसरी तरफ, आईक्यूब ST की बैटरी कैपेसिटी को भी 5.1kWh से बढ़ाकर 5.3kWh कर दिया गया है। इससे इसकी IDC रेंज 212km तक हो गई है।

अपडेटेड आईक्यूब के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

>> अपडेटेड आईक्यूब S की कीमत की बात करें तो 5-इंच के कलर TFT डिस्प्ले वाले वैरिएंट के लिए 1.09 लाख रुपए से शुरू होती है, जबकि 7-इंच के TFT डिस्प्ले वाले वैरिएंट की कीमत 1.17 लाख रुपए है। अपडेटेड आईक्यूब ST की कीमत की बात करें तो 3.5kWh बैटरी से लैस स्कूटर की कीमत 1.28 लाख रुपए और 5.3kWh बैटरी वाले स्कूटर की कीमत 1.59 लाख रुपए तय की गई है।

>> इन दोनों अपडेटेड आईक्यूब में बड़ी बैटरी के अलावा, ST में बेज रंग के इनर पैनल, डुअल टोन सीट और एक बेहतरीन इंटीग्रेटेड पिलियन बैकरेस्ट के मामले में भी बदलाव देखने को मिलते हैं। टॉप-स्पेक आईक्यूब इलेक्ट्रिक भी काफी अच्छी तरह से तैयार किया गया है। इसमें टचस्क्रीन TFT डिस्प्ले, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और बहुत कुछ जैसे फीचर्स मिलते हैं। कंपनी ने इन दनों की बुकिंग भी शुरू कर दी है।

नया ई-स्कूटर लाने की तैयारी

कंपनी एकदम नया एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर भी तैयार कर रही है। यह भारतीय बाजार में दिवाली (अक्टूबर-नवंबर) 2025 के फेस्टिव सीजन के दौरान बिक्री के लिए आ जाएगा। नया TVS इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड के EV पोर्टफोलियो में iQube से नीचे रखा जाएगा। नए बजट-फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 90,000 रुपए से कम हो सकती है। माना जा रहा है कि इसमें 2.2 kWh की बैटरी या उससे भी छोटी यूनिट होगी, जो एक बार चार्ज करने पर लगभग 70-80Km की रेंज देगी।

(मंजू कुमारी)


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story