KTM Bike: बाजार में आया चर्चित एडवेंचर बाइक का अपडेटेड वर्जन, जानें क्या मिलेगा खास?

KTM Bike: स्पोर्ट्स बाइक निर्माता केटीएम ने भारत में अपनी चर्चित एडवेंचर बाइक 390 Adventure X का नया अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया है। इस बार बाइक में कई एडवांस फीचर्स जोड़े गए हैं, जिससे यह पहले की तुलना में कहीं ज्यादा परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड और वैल्यू-फॉर-मनी ऑप्शन बन गई है।
एडवांस फीचर्स के साथ दमदार अपग्रेड
नए मॉडल का सबसे बड़ा हाईलाइट है क्रूज़ कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS और कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स का शामिल होना। इन एडवांस इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम्स के चलते यह बाइक अब लंबी दूरी की यात्राओं और चुनौतीपूर्ण रास्तों के लिए और भी ज्यादा सक्षम बन गई है।
अब मिलेंगे 3 राइडिंग मोड
पिछले वर्जन में राइड मोड्स की कमी को लेकर यूजर्स ने अक्सर शिकायत की थी। लेकिन इस बार कंपनी ने इस कमी को दूर करते हुए बाइक में Street, Rain और Off-Road जैसे तीन राइड मोड्स दिए हैं। ये मोड्स अब अलग-अलग सड़क और मौसम की परिस्थितियों में बेहतर कंट्रोल और राइडिंग एक्सपीरियंस देंगे।
नया स्विचगियर, आसान कंट्रोल
इस अपडेटेड वर्जन में KTM ने नया स्विचगियर भी पेश किया है। इसमें क्रूज़ कंट्रोल को एक्टिवेट करने के लिए अलग बटन और स्पीड एडजस्ट करने के लिए टॉगल स्विच दिया गया है, जो राइडर को ज्यादा सहजता और कंट्रोल प्रदान करता है। हालांकि, इसमें अभी भी नॉन-एडजस्टेबल सस्पेंशन और 19/17 इंच के अलॉय व्हील्स बरकरार हैं।
कीमतों में मामूली बढ़ोतरी, धांसू फीचर्स
जहां स्टैंडर्ड 390 Adventure में ये फीचर्स ज्यादा कीमत पर मिलते हैं, वहीं नए Adventure X वर्जन में इन्हें केवल ₹12,000 अतिरिक्त खर्च कर के पाया जा सकता है। इस लिहाज से यह बाइक एडवेंचर राइडिंग और लॉन्ग-डिस्टेंस टूरिंग के शौकीनों के लिए एक शानदार डील साबित हो सकती है।
(मंजू कुमारी)